जनपदवार,ब्लॉकवार अथवा विद्यालयवार निष्ठा प्रशिक्षण की स्थिति देखें
निष्ठा डैशबोर्ड पर आप जनपदवार , ब्लॉकवार अथवा विद्यालयवार निष्ठा प्रशिक्षण के अद्यतन स्थति देख सकते हैं।
निष्ठा डैशबोर्ड खुलने पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगें जिनमें पहला District का विकल्प होगा यहाँ सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद District के आगे अनटिक कर दें पुनः अपने जिले का नाम सर्च कर उसे टिक कर दें ।
इसी तरह Block Name वाले विकल्प में पहले ब्लॉक को अनटिक कर दें पुनः अपने ब्लॉक का नाम टिक कर दें । चाहें तो ब्लॉक वाले विकल्प को ज्यों का त्यों रहने दें ।
तीसरा विकल्प School Name का है यहाँ सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद School Name के आगे अनटिक कर दें, अपने विद्यालय का नाम सर्च कर उसे टिक कर दें ध्यान दें यहाँ विद्यालय के नाम की वही वर्तनी लिखें जो मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज है ।
तीसरे कॉलम में आपको आपके विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा किये गए निष्ठा प्रशिक्षण की स्थिति पता चल जायेगी ।
स्क्रीन के बाईं तरफ सबसे ऊपर NISHTHA Dashboard (Uttar Pradesh) लिखा हुआ है, इसके ठीक नाचे < > चिह्नों पर क्लिक करके आप मॉड्यूल का चयन कर सकते हैं ।
वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।